31 अगस्त तक कराएं समस्त खसरों को समग्र आईडी और आधार कार्ड से लिंक

31 अगस्त तक कराएं समस्त खसरों को समग्र आईडी और आधार कार्ड से लिंक

31 अगस्त तक कराएं समस्त खसरों को समग्र आईडी और आधार कार्ड से लिंक



सभी किसान बंधुओं एवं भू धारकों को सूचित किया जाता है कि वो 31 अगस्त 2024 के पहले अपनी भूमि के समस्त खसरों को समग्र आईडी एवं आधार कार्ड से लिंक करवाकर समग्र ई-केवायसी करवा लें। समग्र ई-केवायसी नजदीकी कम्प्यूटर की दुकान से हो जाएगा। समग्र ई-केवायसी न होने की स्थिति में निम्नलिखित काम होने बंद हो जाएंगे।
पीएम किसान, सीएम किसान में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, जिनको पीएम किसान और सीएम किसान की राशि मिल रही है वो मिलना बंद हो जाएगी।

  • जो खसरा नंबर समग्र आईडी से नहीं जुड़े होंगे उनका समिति में धान-गेहूं का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
  • केसीसी मिलना बंद हो जाएगा।
  • जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं मिलेगा।
  • राजस्व न्यायालय संबंधित कोई भी काम नहीं होगा- सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा का काम समग्र ई-केवायसी न करवाने की स्थिति में नहीं होगा।
  • जाति प्रमाणपत्र और ईडब्ल्यूएस नहीं बनेगा।
  • जिन खसरों को समग्र ई-केवायसी नहीं होगा, वो बेनामी संपत्ति माने जा सकते हैं। भविष्य में जमीन की खरीद-बिक्री बंद हो जाएगी।

केवायसी कराने के लिए समग्र आईडी, आधार कार्ड, खतौनी-सभी खसरा नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।