किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा MOCK TEST

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा MOCK TEST

1. भारत के कुल कार्यबल का लगभग कितना हिस्‍साा कृषि और उससे संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों में कार्यरत है?

42%
55%
65%
75%

2. वर्ष 2019-20 के भारत के योजित सकल मूल्‍य (GVA) में लगभग कितने अंश का योगदान कृषि और उससे संबंधित गतिविधियों द्वारा दिया गया है?

18 प्रतिशत
24 प्रतिशत
16 प्रतिशत
21 प्रतिशत

3. वर्तमान में भारत का कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन लगभग कितना है ?

296 मिलियन टन
332 मिलियन टन
220 मिलियन टन
230 मिलियन टन

4. फल उत्‍पादन में भारत किस स्‍थान पर है ?

दूसरा
पहला
तीसरा
चौथा

5. इनमें से किस योजना में कृषि, सिंचाई और विद्युत परियोजनाओं को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी गई?

प्रथम पंचवर्षीय योजना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
तीसरी पंचवर्षीय योजना
चौथी पंचवर्षीय योजना

6. वर्षा के अलावा इनमें से कौन सा भारत में सिंचाई का सबसे बड़ा स्‍त्रोत है?

नलकूप
नहरें
नदियां
तालाब

7. कृषि उत्‍पादकता के लिए इनमें से क्‍या सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण है?

सिंचाई
वर्षा
बीज
उर्वरक

8. निम्‍नलिखित में से किस उर्वरक के मिट्टी के पीएच को प्रभावित करने की कम संभावना रहती है?

यूरिया
रॉक फॉस्‍फेट
अमोनिया
म्‍यूरेट ऑफ पोटाश

9. लाखों गरीब परिवारों को अत्‍यधिक रियायत वाला भोजन उपलब्‍ध कराने के लिए अंंत्‍योदयअन्‍न योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?

1998
2000
2004
2006

10. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रत्‍येक गरीब परिवार को प्रतिमाह कितना खाद्यान्‍न दिया जाता है?

40 किलो
35 किलो
20 किलो
30 किलो

11. भूविज्ञान में रिसकर अवक्षेपण द्वारा मृदा की ऊपरी परत से घुलनशील पदार्थों खनिज तथा कार्बनिक कोलॉइडों की हानि कहलाती है

निक्षेपण
सरंध्रता
लीचिंग
अधिशोषण

12.