PM Shri Kendriya Vidyalaya Khamariya Recruitment 2024

पीएम श्री केन्‍द्रीय विद्यालय खमरिया में पूर्णत: अंशकालीन अनुबंध पर सत्र 2024-25 के लिए टीजीटी (संस्‍कृत), प्राथमिक शिक्षक, बालवाटिका शिक्षक स्‍पोर्ट कोच, नृत्‍यकला शिक्षक, नर्स कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक, योग शिक्षक, विशेष शिक्षक एवं काउन्‍सलर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।

PM Shri Kendriya Vidyalaya Khamariya Recruitment 2024

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर

PM Shri Kendriya Vidyalaya, Ordnance Factory,

Khamariya, Jabalpur- 482005 (MP)

 

विद्यालय में पूर्णत: अंशकालीन अनुबंध पर सत्र 2024-25 के लिए टीजीटी (संस्‍कृत), प्राथमिक शिक्षक, बालवाटिका शिक्षक स्‍पोर्ट कोच, नृत्‍यकला शिक्षक, नर्स कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक, योग शिक्षक, विशेष शिक्षक एवं काउन्‍सलर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। विद्यालय की वेबसाइट www.khamariaof.kvs.ac.in पर आवेदन पत्र दिनांक 15 फरवरी 2024 से उपलब्‍ध हैं। आवेदन पत्र केवल हार्ड कापी विद्यालय में प्रत्‍यक्ष साक्षात्‍कार (Walk-in interview) के समय जमा होंगे पद, विषय शैक्षणिक योग्‍यता (केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार) साक्षात्‍कार तिथि एवं अन्‍य निर्देशें हेतु www.khamariaof.kvs.ac.in देखें ।