सीए की परीक्षा में फाउंडेशन एवं इंटर का एगजाम साल में 3 बार होगा
सीए की परीक्षा में फाउंडेशन एवं इंटर का एगजाम साल में 3 बार होगा

सीए की परीक्षा में फाउंडेशन एवं इंटर का एगजाम साल में 3 बार होगा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है।
सीए फाउंडेशन एवं इंटर की परीक्षा अब साल में तीन बार (मई/जून, सिंतबर एवं जनवरी में) होगी।
अभी तक यह साल में दो बार होती थी।
स्टूडेंट को एक परीक्षा देने के बाद दूसरी के लिए 6 महीने इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
आईसीएआई ने 24 अप्रैल को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
सीए की फाइनल परीक्षा में बदलाव नहीं किया है। फाइनल की परीक्षा पहले की तरह साल में दो बार (मई और नंवबर) होगी।
ऐसे होगी परीक्षा- जो विद्यार्थी सितंबर में होने वाली फाउंडेशन की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं,
उन्हें 1 मई 2024 के पहले पंजीयन करवाना अनिवार्य है।