सरकारी योजनाओं के लिये अनिवार्य है समग्र EKYC

अब मध्यप्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये अनिवार्य है समग्र EKYC
नगरीय प्रशासन विभाग के आदेशानुसार नगरीय क्षेत्र के सभी रहवासियों को ई-केवायसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है । प्रशासन द्वारा निर्धारित केन्द्रों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को समग्र आई डी को आधार से लिंक कराना होगा । ईकेवायसी नहीं कराने पर शहरी क्षेत्र में संचालित किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा ।
समग्र को आधार से लिंक कराने के लिये लोक सेवा केंद्र, सीएससी सेंटर व एमपी ऑनलाईन केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है ।
समग्र आधार केवाईसी कराने के लिये आधार, कार्ड जन्म प्रमाण, व समग्र आईडी का होना अनिवार्य है ।